समस्तीपुर, मई 26 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को समारोह का आयोजन कर लोगों को जदयू की सदस्यता ग्रहण कराया गया। इसमें किशनपुर यूसुफ, रायपुर, मुसापुर पंचायत में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने तीन दर्जन से अधिक लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का बहुत विकास हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण बिहार में अमन, चैन, सुरक्षा, पानी, बिजली लोगों को मिल रही है। वहीं सरायरंजन में मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कालेज बना है जिससे गरीब परिवार के लोगों को इलाज में सुविधा मिल रही है। वहीं पारा मेडिकल कालेज का भी निर्माण हो रहा है। जगह जगह पुल, पुलिया, सड़क आदि का निर्माण हुआ है। इससे पूर्...