सुपौल, नवम्बर 25 -- किशनपुर, एक संवाददाता प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहासिमर में मनरेगा मजदूरों के ई-केवाईसी कार्य के दौरान पंचायत रोजगार सेवक शैलेंद्र कुमार के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित शैलेंद्र कुमार ने किशनपुर थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित शैलेंद्र कुमार के अनुसार घटना 24 नवंबर की सुबह वार्ड छह में ईकेवाईसी के क्रम में ग्राम पंचायत मेहासिमर के मुखिया पति वार्ड दो निवासी संजय कुमार व वार्ड चार निवासी मो अख्तर मियां समेत अन्य लोग एवं अज्ञात व्यक्तियों ने उनके साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनसे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की और उन्हें लात-घूंसों से घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ...