सुपौल, जून 17 -- किशनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर स्थित टीपीसी भवन में सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेटिंग करते हुए पुलिस फोर्स तैनात थे। सोमवार को तीसरे दिन पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तीन उम्मीदवार नें नामांकन पचां भरा है । उप चुनाव को लेकर तीसरे दिन पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तीन प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पचां भरा गया है। सोमवार को तसरे दिन तक में पंचायत समिति के पद से सात एनआर की बक्रिी हुई है। जबकी सरपंच पद से 2 और पंच पद से 2 टोटल 11 एनआर की बक्रिी सोमवार की शाम तक हुई है। नर्विाचन पदाधिकारी सह बीडीओ स्वेता कुमारी ने बताया कि 14 जून से 20 जून तक सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायत किशनपुर उतर पंचायत के क्षेत्र संख्या 6 से पिछड़ा व अन्य वर्ग के संरपच पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते है। इसके आलवा मौजाह...