रुडकी, सितम्बर 18 -- क्षेत्र के किशनपुर गांव में हाईवे के नाले की सफाई न होने के कारण सर्विस रोड पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर नाराज़गी जताई है। हाईवे के किनारे बने इस नाले की पिछले कई दिनों से सफाई नहीं कराई गई, जिससे कई स्थानों पर नाला चोक हो गया है। बुधवार रात हुई बारिश के बाद नाला ओवरफ्लो हो गया, और पानी सड़कों पर फैल गया। परिणामस्वरूप, सर्विस मार्ग पर गंदे पानी का जमाव हो गया है, जिससे वाहन चालकों, विशेषकर दोपहिया और ई-रिक्शा चालकों के लिए गुजरना बेहद मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों दिग्विजय सैनी, नीरज कुमार, शिव कुमार, संजय बजरंगी समेत दर्जनों लोगों ने रुड़की उपजिलाधिकारी और भगवान...