सुपौल, मई 19 -- किशनपुर (अरविंद कुमार)। किशनपुर बाजार में गोल चौक के पास लाखों रुपए खर्च कर लगाया गया हाइमास्ट लाइट एक साल से खराब पड़ा है। इसके कारण शाम होते ही बाजार में अंधेरा पसर जाता है। बताया जाता है कि पूर्व सांसद रंजीता रंजन के कार्यकाल में साल 2011 में लाखों की लागत से किशनपुर गोल चौक और थरबिटिया बाजार स्थित स्टेशन के पास हाइमास्ट लाइट लगाए गए थे। इसकी देखरेख की जिम्मेवारी बिजली विभाग के अधिकारी को दी गई थी। लाइट लगी तो लोगों में खुशी थी। शाम के बाद दुधिया रौशनी से बाजार क्षेत्र जगमग करने लगा था। इससे बाजार में चोरी की घटनाओं पर लगाम लग गई, लेकिन पिछले एक साल से हाइमास्ट लाइट खराब है। विभागीय सूत्रों की माने तो एक हाइमास्ट लाइट लगने में सात लाख तक का खर्च आया था। लाइट की गुणवत्ता पर स्थानीय लोग सवाल भी उठा रहे हैं। लोगों में विभा...