सुपौल, नवम्बर 28 -- किशनपुर एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में उर्वरक निगरानी समिति के बैठक का आयोजन प्रखंड प्रमुख सुनीता कुमारी के अध्यक्षता में किया गया। जहां आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ पिंकी कुमारी, पूर्व प्रमुख सूर्यनारायण प्रसाद, बीएओ प्रवीण कुमार मंडल, कृषि कॉर्डिनेटर धनंजय कुमार झा, जवाहर प्रसाद, पूजा कुमारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ ने खाद दुकानदारों से कहा कि किसानों को समय से खाद, बीज उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाना है। इसको लेकर किसी भी तरह का शिकायत नहीं मिलना चाहिए। यदि शिकायत मिलता है तो सम्बंधित पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि कृषि कार्य समयबद्ध है। इसमें देर करने की कोई गुंजाइश नहीं है। कृषि कार्य समय से हीं होती है। प्रखंड प्रमुख सुनीता कुमारी ने कहा कि खुदरा बिक्रेता यहां आपसी विवाद के लिए नही...