सुपौल, जून 6 -- किशनपुर, एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार अब अतक्रिमणमुक्त होगा। इसके लिए अंचल अधिकारी ने दुकानदारों को अतक्रिमित भूमि खाली करने को लेकर नोटिस भेजा है। भेजे गए नोटिस के आलोक में दुकानदारों ने गुरुवार को सीओ से मिलकर बात की। इस बाबत सीओ सुशीला कुमारी ने बताया कि इससे पहले भी बाजार स्थित अतक्रिमित भूमि को चह्निति कर खाली कराया गया था। इसके वावजूद दुकानदार अपनी दुकान के सामने के भूमि को अतक्रिमित कर सामान पसार देते हैं। इतना ही नहीं सड़क पर भी लोगों द्वारा दुकान लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया जाता है। इससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी होती है। इससे निजात दिलाने को लेकर एक सौ के करीब अतक्रिमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस भेजा गया है। यदि नर्धिारित समय पर अतक्रिमण खाली नहीं किया जाता है तो दूसरे नोटिस के बाद विभागीय ...