मधुबनी, नवम्बर 24 -- झंझारपुर। प्रखंड के किशनपुर प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में छात्र छात्राओं के बीच खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के अलावा 15 गांव से लगभग 430 बच्चे शामिल थे। कई अभिभावक ने भी इसमें सहयोग दिया। मुख्य अतिथि प्राथमिक विद्यालय की प्रधान ईशा झा, विशिष्ट अतिथि सुकुमारी देवी, विकास मित्र आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ईशा झा ने कहा कि बच्चे ही कल का भविष्य है। शिक्षा, खेल, संगीत, पर्यावरण और कला के क्षेत्र में आकर बच्चे देश का नाम रोशन कर रहे हैं। खेलकूद और अन्य कार्य बच्चों में सर्वांगीण विकास लाता है। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में मनोहर मंडल, विद्यानंद कामती, भैरव यादव, कृष्ण कुमार, गंगा कुमार, अमरजीत कुमार, संजय कुमार पासवान, अरविंद कुमार, प्रतिभा क...