फतेहपुर, जून 10 -- विजयीपुर। क्षेत्र के गोदौंरा ग्राम प्रधान समेत ग्रा पं सदस्यों ने ग्राम पंचायत को नगर पंचायत किशनपुर के सीमा विस्तार प्रस्ताव में सम्मिलित करने पर विरोध दर्ज कराते हुए उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देते हुए विरोध दर्ज कराया है। पिछली बोर्ड बैठक में नगर पंचायत किशनपुर के सीमा विस्तार का प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें महावतपुर असहट एकडला रामपुर पहोरा सरौली के साथ ग्राम पंचायत गोदौरा को नगर पंचायत में सम्मिलित करने का प्रस्ताव भेजा गया था जिससे नाराज गोदौरा प्रधान राजपति पूर्व प्रधान शिवपत सिंह व ग्रामवासी उमेश सिंह, गोवर्धन सिंह, दीपक सिंह, चन्द्रभान सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, राजनरायण सिंह, मानसिंह, राजकुमार सिंह, प्रदीप सिंह, लाल जी, सन्दीप कुमार, सूर्य प्रकाश सिंह, बक्षराज सिंह सहित आदि ग्रामीणों ने उच्च अधिक...