अलीगढ़, जनवरी 10 -- अलीगढ़। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शुक्रवार को नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर निगम की टीमों किशनपुर तिराहे से क्वार्सी चुंगी तक सड़क किनारे लगी दुकानों को हटवाया। होर्डिंग व बैनर पोस्टर भी बिना अनुमति के लगे मिले, जिनको हटवा दिया गया। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह व यादव की अगुवाई में शुक्रवार को किशनपुर तिराहे से क़्वार्सी चुंगी तक अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने अतिक्रमण अभियान में जुर्माना के स्थान पर बार-बार जुर्माना और हिदायत देने के बावजूद भी रामघाट रोड पर अतिक्रमण करने वालों के सामान को ज़ब्त किया। सहायक नगर आयुक्त तपस्या यादव व वीर सिंह के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन से ज्यादा होकर काउंटर खोके अवैध प्रचार सामग्रियों को नगर निगम ने ज़ब्...