सुपौल, अक्टूबर 10 -- किशनपुर, एक संवाददाता मुख्यमंत्री रोजगार योजना की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित प्रखंड अंतर्गत परसामाघो पंचायत के आशनपुर कुपहा गांव की जीविका दीदियों ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका कार्यालय में जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि उन्हें मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत मिलने वाला 10,000 रुपये की सहायता राशि अब तक नहीं दी गई है। दीदियों ने बताया कि वे 2017 से जीविका समूह की सदस्य हैं। छह-सात साल से समूह चला रही हैं और इस अवधि में समूह से नियमित निकासी एवं जमा कार्य करती रही हैं। पात्रता के सभी मापदंड पूरे करने के बावजूद उन्हें सहायता राशि नहीं मिली। आक्रोशित महिलाओं ने कार्यालय परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए अधिकारियों से जवाब मांगा। उनका कहना था कि आवेदन और सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद उन्हें ल...