भागलपुर, नवम्बर 24 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के दोगच्छी बायपास पर मामा संग बाइक से घूमने निकले एक 10वीं कक्षा के छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक छात्र अपने ननिहाल आया था। वहीं बाइक चालक किशनपुर निवासी (मामा) गोपाल कुमार तांती की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक छात्र की पहचान बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के तारापुर निवासी धर्मेंद्र कुमार के 14 वर्षीय पुत्र सर्वजीत कुमार के रूप में हुई है। घटना शनिवार रात 11 बजे की है। वहीं घटना की सूचना पर नाथनगर पुलिस सदल बल मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए नाथनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार सुबह छात्र सर्वजीत की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र बगल के मामा के साथ बायपास घूमने के लिए बाइक निकला था। तभी दोगच्छी बायपास के पास...