सुपौल, जुलाई 20 -- किशनपुर, एक संवाददाता। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद इधर चार से पांच दिनों से आसमान में बादल उमड़ रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। दिन में धूप छावं के बीच निकल रही तेज धूप व उमस और गर्मी से लोग बेहाल हैं। शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार की दोपहर तक लगातार बार-बार ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं। इससे पानी का भी संकट गहरा जा रहा है, इससे लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश पनपने लगा है। किशनपुर बिजली उपकेंद्र से होने वाली क्षेत्रों को सप्लाई पिछले दो दिनों से अधिक चरमरा गई। वहीं दूसरी तरफ जहां लोगो के चेहरे को झुलसाने वाली तीखी तपतपाती धूप एवं गर्म हवा से बचने के लिए लोग सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक अपने-अपने घरों में पंखा एवं कूलर ठांव हवाओं के कमरे में दुबक कर राहत की सांस लेते थे, कन्तिु पिछले दो दिनों से बिजली की आंख...