बिजनौर, जुलाई 10 -- गांव की पृष्ठभूमि में पलकर बड़े हुए किसान के पुत्र ने पूरे जिले का नाम रोशन किया। किशनपाल पुत्र स्व. यशपाल सिंह निवासी ग्राम थूरैला ने कबड्डी में अपनी प्रतिभा से लोहा मनवाया। किशनपाल बाल ज्ञान निकेतन कबड्डी ऐकेडमी बास्टा का छात्र है। कबड्डी कोच-शुभम तोमर, मोहित चौधरी ने जानकारी दी। जिले से लेकर मंडल मुरादाबाद तक खेल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले किशनपाल का चयन स्टेट लेवल का ट्रायल पास करने के बाद अमेठी कबड्डी छात्रवास के लिए हो गया। अब 10 जुलाई को अमेठी कबड्डी छात्रवास में किशनपाल को प्रवेश प्रकिया के लिए बुलाया गया है। अब वहीं पर रहकर किशनपाल अपनी पढाई के साथ-साथ कबड्डी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा। वहीं पर किशनपाल को नेशनल खेलने की तैयारी कराई जायगी। किशनपाल की इस उपलब्धि से परिचितों शुभचिंतकों और क्षे...