किशनगंज, अप्रैल 25 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कश्मीर में आतंकवादियों की कायराना हरकत के खिलाफ किशनगंज में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। किशनगंज से निकली आवाज एक बार फिर सुकून दे रहा है कि जहां देश का सवाल होगा वहां हर देशवासी एकजुट होकर मुकाबला करेंगे। पहलगाम आतंकी हमले की किशनगंज में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कैंडल जुलूस निकाल कर शहर में मार्च किया। कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हुए हैं। किशनगंज के लोगों ने इस हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में उमड़ी भीड़ : कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें पूर्व विधायक कमरुल होदा भी शामिल हुए। मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में कैंडल, और तख्ती लिए हुए थे और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगा रहे थे। यह घटना...