किशनगंज, अक्टूबर 1 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज में वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई)लगभग 150 से 200 तक रहता है जिसे हानिकारक के श्रेणी में कहा जाता है।जिले में वायु प्रदूषण का मुख्य कारणों में जिले में दो सौ से अधिक इंट भट्टा संचालित हो रहा है उसले अलावा किशनगंज शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में धुंआ उगलता अनफिट वाहनों का परिचालन हो रहा है। गौरतलब हो कि जिले के जिले में बड़ी संख्या में 10 वर्ष से अधिक वर्ष अनफिट वाहन किशनगंज शहर से लेकर ग्रामीण सड़को को पर बेरोकटोक चलती है तथा प्रत्येक वर्ष जिले में हज़ारों नए वाहनों को बिक्री हो रही है।जिले में बढ़ती वाहनों की संख्या से वायु प्रदूषण बढ़ रही है।सबसे परेशानी किशनगंज शहर के सड़कों में वाहनों का जाम आम बात हो गई है जाम में रेंगती वाहन से धुआं निलने से वायु प्रदूषण बढ़ती है।किशनगंज नगर परिषद में...