किशनगंज, नवम्बर 30 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज शहर को सुरक्षित एवं हाई-टेक निगरानी व्यवस्था से लैस करने की दिशा में नगर परिषद ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर कुल 60 आधुनिक इंफ़्रारेड सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो न केवल अपराध पर नियंत्रण में मदद करेंगे बल्कि शहर की गतिविधियों पर 24x7 बारीकी से नज़र भी रखेंगे। शहर में बढ़ती भीड़भाड़, यातायात और सुरक्षा संबंधी चुनौतियों को देखते हुए यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मुख्य जगहों पर लगेंगे कैमरे नगर परिषद द्वारा जिन स्थानों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं, उनमें लहेरा चौक, केलटेक्स चौक, खगड़ा मेला गेट, एसडीओ ऑफिस रोड, गांधी चौक, बस स्टैंड सहित अन्य व्यस्त चौक और प्रमुख मार्ग शामिल हैं। ये वे स्थान हैं, जहां रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है और कि...