किशनगंज, अक्टूबर 8 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज गई है। अब सभी प्रमुख राजनीतिक दल विधानसभा वार सीटों पर गठबंधन में किस पार्टी को सीट जाएगी व प्रत्याशी के नामों की घोषणा अगले सप्ताह तक कर देंगे। लेकिन जब तक सीट वाइज प्रत्याशी के नामों की घोषणा नहीं हो रही है तब तक एक-एक सीट पर एनडीए, महागठबंधन, एमआईएम, जनसुराज सहित अन्य दलों के कई संभावित प्रत्याशी के नाम की चर्चा चल रही है। किशनगंज विधानसभा सीट पर एनडीए में भाजपा व महागठंधन में कांग्रेस का मुख्य मुकाबला रहा है। हालांकि एमआईएम भी यहां अपनी मजबूत स्थिति साबित कर चुकी है। वर्ष 2019 के उपचुनाव में पहली बार एमआईएम को किशनगंज विधानसभा सीट पर जीत मिली थी। फिलहाल भाजपा से कई संभावित प्रत्याशी के नामों की चर्चा है। वर्ष 1999 में किशनगंज लोकसभा के तत्कालीन स...