किशनगंज, अक्टूबर 17 -- फल चौक किशनगंज। वरीय संवाददाता मौसम का मिजाज इन दिनों धीरे-धीरे बदल रहा है। गुलाबी ठंडक दस्तक देने लगी है। लेकिन इस बदलते मौसम में चुनावी तापमान बढ़ रहा है। गांव की गलियां, चौपाल हो या शहर का चौक-चौराह, सभी जगह एक बात कॉमन दिख रहा है वो है राजनीतिक चर्चा। जैसे जैसे विधानसभा वार प्रत्याशी की दलों द्वारा घोषणा हो रहा है वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है। गुरुवार की सुबह किशनगंज शहर के फल चौक के चाय व पान दुकान पर भी चुनार्वी सरगर्मी का नजारा ही देखने वाला था। मुंह में पान हो या चाय लेकिन चर्चा सिर्फ राजनीति की। कुछ लोग वहां बैठे थे जो यह चर्चा उठाये कि किशनगंज विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी तो घोषित हो गया है लेकिन महागठबंधन से अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं होने की क्या वजह हो सकती है? किशनगंज जिले के अन्य विधानसभा पर भ...