किशनगंज, मार्च 2 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज प्रीमियम लीग के दसवें दिन रोमांचक मुकाबले में किशनगंज वारियर्स ने 3 विकेटों से जीत हासिल कर श्रृंखला के अगले पड़ाव में प्रवेश कर गयी। इससे पूर्व टॉस जीतकर बल्लेबाजी को उतरी सनराइजर्स सीमांचल ने 178 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था। टॉस के लिए डॉ. प्रेरणा ने सिक्का उछाला। मौके पर केपीएल के प्रशासक संजय जैन, सचिव परवजे आलम गुड्डू, डॉ, शेखर जालान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली भी मौजूद रहे। हालांकि सनराइजर्स को शुरू में जल्दी ही तीन झटके लग गए थे किंतु बाद में आये बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए और 178 रन बोर्ड पर लगा दिए। एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी वारियर्स की अच्छी शुरुआत रही। किंतु 10 ओवर के बाद अंतराल पर विकेट गिरते गए और वारियर्स संकट में आ गयी। किंतु भास्कर कुंज(55) ने पारी को स...