भागलपुर, जून 18 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज आरपीएफ ने बाल मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे चार बच्चों को बुधवार को मुक्त करवाया है। आरपीएफ की टीम आगे जांच कर रही है ।बच्चों को ट्रेन से उतर प्रदेश ले जाया जाना था। आरपीएफ की टीम बाल श्रम को लेकर अभियान चला रही है।तभी आरपीएफ को किसी ट्रेन से बच्चों को बाल मजदूरी के लिए ले जाए जाने की सूचना मिली थी।सूचना पर बच्चों को ट्रेन से रेस्क्यू किया गया। आरपीएफ निरीक्षक एचके शर्मा ने बताया कि बच्चों को बाल मजदूरी के लिए ले जाया जा रहा था।बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...