किशनगंज, नवम्बर 4 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए किशनगंज जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज सदर और कोचाधामन के कुल मतदान केंद्रों में से लगभग 25 प्रतिशत यानी 343 केंद्रों को संवेदनशील (क्रिटिकल) के रूप में चिन्हित किया गया है। इन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बहादुरगंज में 52, ठाकुरगंज में सबसे अधिक 165, किशनगंज सदर में 70 और कोचाधामन में 56 मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। इन केंद्रों पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। जिला प्रशास...