किशनगंज, मई 10 -- किशनगंज, संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम शुक्रवार की अहले सुबह ब्लॉक चौक के पास किशनगंज -बहादुरगंज पथ पर पिकप वैन से ले जाया जा रहे 257 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है। जप्त शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया आरोपी राजेश कुमार वैशाली जिले के सराय व विवेक कुमार पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र का निवासी है।टीम में उत्पाद निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार,उत्पाद निरीक्षक अमृत गुप्ता व अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे।उत्पाद टीम को बंगाल से किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली थी।सूचना पर उत्पाद टीम रामपुर चेक पोस्ट व किशनगंज - बहादुरगंज पथ पर कदमरसुल व ब्लॉक चौक के पास तैनात हो गई।तभी एक पिकप वैन बंगाल से हलिम चौक होते हुए आगे बढ़ रही थी।वाहन चालक को रुकवा कर तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान वाहन से शराब बरामद किय...