किशनगंज, फरवरी 17 -- किशनगंज। संवाददाता जिला मुख्यालय के 22 केंद्रों में आज से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा में 17318 परीक्षार्थी शामिल होंगे।पहली पाली की परीक्षा में 8763 व दूसरी पाली की परीक्षा में 8555 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 17 फरवरी से प्रारम्भ होकर 25 फ़रवरी तक संचालित होगी। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार के निर्देशन में संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है। परीक्षा से जुड़े अधिकारी भी लगातार परीक्षा केंद्रों में व्यव्स्था का जायजा ले रहे हैं। परीक्षा केंद्रों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। केंद्रों में सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी। मुख्य द्वार में जांच के बाद ही किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र में मोबा...