किशनगंज, जुलाई 18 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रखरखाव व देखभाल के अभाव में बर्बादी की मार झेल रहे जिले के झील, पोखरों व जलकरों के दिन बहुरने वाले हैं। जल जीवन हरियाली के तहत इन पोखरों व जलकरों का कायाकल्प (जीर्णोद्धार) किया जाएगा। जिस पर करीब 22 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे। जिले के 11 पोखरों व जलकरों का जल जीवन हरियाली योजना के कायाकल्प किया जायेगा। लघु सिंचाई विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। पोठिया के कटारमनी झील व कोचाधामन के शीतला जलकर के जीर्णोद्धार का काम शुरू हो गया है। बांकी योजनाओं की प्रक्रिया पूरी करने में विभाग जुटा हुआ है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 9 योजनाओं पर जल्द कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए डीपीआर बना कर मंजूरी के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। मखाना की खेती से लेकर खेतों की सिंचा...