किशनगंज, जुलाई 12 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषणा के बाद आज से बुजुर्गों व विधवा को मिलने वाली पेंशन राशि में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी के साथ 1100 रुपये की पहली किस्त भेज कर जनता से किया हुआ वादा निभाया है। पहले 400 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलता थे, अब 1100 रुपये मिल रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत कुल 6 प्रकार की पेंशन योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत किशनगंज जिले के कुल 1,64,295 लाभुकों को प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है। अब तक सभी लाभुकों को Rs.400.00 प्रति माह की दर से पेंशन दी जा रही थी, जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिनांक 11 जुलाई 2025 को Rs.1100 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। यह नई दर माह जून 2025 से प्रभावी होगी। इसके तहत किश...