किशनगंज, अगस्त 11 -- किशनगंज. हिंदुस्तान प्रतिनिधि । समाहरणालय स्थित सभागार में समारोह पूर्वक बढ़ी हुई सामाजिक पेंशन राशि रविवार को हस्तांतरित की गयी। मुख्यमंत्री द्वारा पुन: माह जुलाई-2025 के लिए Rs.1100 की दर से कुल Rs.17 करोड़ 89 लाख 13 हजार 900 की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभुकों के बैंक खातों में भेजी गई है। राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत कुल 6 प्रकार की पेंशन योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के तहत किशनगंज जिले के कुल 1,62,649 लाभुकों को प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 प्रति माह कर दी गई है। माह जून 2025 से प्रत्येक लाभुक को 1100 प्रतिमाह पेंशनधारियों के खाते में अंतरित की जा रही है। मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा रविवार...