किशनगंज, जुलाई 27 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज जिले के चारों विधानसभा से कुल 1, 45, 913 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जायेंगे। वोटर लिस्ट से काटे जाने वाले मतदाता में मृतक, पलायन कर चुके, लापता या डुप्लीकेट (दो दो जगह) नाम वाले मतदाता शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में 49,340 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे जायेंगे। वहीं सबसे कम ठाकुरगंज में 29,277 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाये जायेंगे। वहीं बहादुरगंज में 36,574 व कोचाधामन में 30,722 वोटरों के नाम मतदाता सूची से काटे जायेंगे। जिले के चारों विधानसभा किशनगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन, ठाकुरगंज विधानसभा अन्तर्गत कुल 12 लाख 31 हजार 910 मतदाताओं में से 10 लाख 85 हजार 996 मतदाताओं के इएफएस फार्म जमा हो चुके हैं। मात्र एक मतदाता ऐसे हैं, जिनके फार्म जम...