किशनगंज, अक्टूबर 5 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर में हल्की वर्षा होते ही जलजमाव की समस्या आम जनजीवन के लिए बड़ी परेशानी बन जाती है। थोड़ी सी बारिश होते ही शहर की मुख्य सड़कों और गली-मोहल्लों में पानी भर जाता है, जिससे आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बहरहाल, सुहाना मौसम और गर्मी से राहत के साथ ही जल निकासी की बदहाल व्यवस्था नागरिकों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। बारिश के बाद शहर के पश्चिमपाली चौक, एनएच सर्विस रोड, तेघरिया मुख्य सड़क, धर्मगंज चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क, रुईधासा हनुमान मंदिर से कजलामनी रोड, हॉस्पिटल रोड, इंसान स्कूल रोड, मारवाड़ी कॉलेज रोड, नगर परिषद कार्यालय जाने वाले मार्ग समेत कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इन क्षेत्रों में सड़कों पर नालियों का गंदा पानी बहता नजर आता है, जिससे न...