किशनगंज, मई 10 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज के स्वास्थ्य विभाग में दवा, उपकरण व फर्नीचर खरीद में बड़े पैमाने पर गोलमाल के आरोप की जांच शुरू कर दी गयी है। डीएम विशाल राज के आदेश पर जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। टीम में शामिल गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ़ उर्मिला कुमारी व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेन्द्र कुमार को शामिल किया गया है। टीम में शामिल अधिकारियों ने जांच शुरू करते हुए जिला स्वास्थ्य समिति से बीते एक वर्ष में स्थानीय स्तर पर वेंडर के माध्यम से खरीदे गये दवा, उपकरण व फर्नीचर सहित अन्य सामग्री से जुड़े कागजात तलब किये हैं। मिली जानकारी अनुसार दवा सहित अन्य सामग्री की खरीदारी में जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम, डीपीसी और तत्कालीन सिविल सर्जन पर 50% तक कमीशनखोरी का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता मो....