किशनगंज, नवम्बर 26 -- किशनगंज। संवाददाता जिले में स्मैक तस्करों और नशे के कारोबारियों के खिलाफ किशनगंज पुलिस का अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने बुधवार को खगड़ा मेला माट के पीछे बने स्मैक के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से नशे का कारोबार करने वाले और उससे जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम बुलडोजर मशीन और नगर परिषद की टीम के साथ मेला माट के पीछे पहुंची। यहां लंबे समय से स्मैक बेचने और पीने वालों का अवैध अड्डा सक्रिय था। पुलिस ने पहले पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया, इसके बाद अवैध रूप से बनाए गए झोपड़ों और अस्थायी संरचनाओं को एक-एक कर जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान बड़...