किशनगंज, नवम्बर 26 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज में स्मैक माफिया के ठिकाने पर पुलिस का बुलडोजर एक्शन होते ही हड़कंप मच गया है। शहर में फैले स्मैक कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए किशनगंज पुलिस ने मंगलवार की शाम एक बड़ा अभियान चलाया। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर सदर थाना पुलिस की टीम ने बस स्टैंड के पीछे बने स्मैक कारोबारियों के अवैध ठिकानों पर 'बुलडोजर एक्शन' चलाते हुए जेसीबी से सभी झोपड़ीनुमा संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई अब तक की सबसे बड़ी एंटी-स्मैक मुहिम मानी जा रही है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मंगलवार की शाम सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम बुलडोजर मशीन के साथ बस स्टैंड के पीछे स्थित उन स्थानों पर पहुंची, जहां लंबे समय से स्मैक बेचे जाने व नशा करने की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। पुलिस ने प...