किशनगंज, नवम्बर 24 -- किशनगंज। संवाददाता जिले में सूखे नशे की चपेट में युवा आ रहे हैं। बीते कुछ महीनों से नशे का प्रचलन चिंताजनक स्तर पर बढ़ा है। खासकर कम उम्र के युवाओं में स्मैक की लत तेजी से फैल रही है, जिससे अभिभावक वर्ग परेशान है। नशे के कारोबारियों द्वारा युवाओं को आसानी से नशे का आदी बनाया जा रहा है। हालांकि, पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और छोटे-बड़े कई तस्करों को पकड़कर जेल भेज चुकी है। फिलहाल पुलिस बड़े स्मैक कारोबारियों की तलाश में है और अभियान को और तेज कर दिया गया है। एसपी सागर कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नशे के धंधे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की रियायत न दी जाए। इसी उद्देश्य से एक विशेष टीम बनाई गई है, जिसमें सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, तकनीकी सेल के अधिकारी और युवा पुलिस पदाधिकार...