किशनगंज, नवम्बर 30 -- किशनगंज, संवाददाता किशनगंज शहर के हवाई अड्डा परिसर में तीन दिवसीय श्री श्री 108 राष्ट्र रक्षा महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर धार्मिक उल्लास और आस्था का अद्भुत संदेश दिया। कलश यात्रा हवाई अड्डा परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए देवघाट खगड़ा दुर्गा मंदिर पहुंची, जहां महिलाओं ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद देवघाट खगड़ा नदी से पवित्र जल भरकर श्रद्धालु पुन: कार्यक्रम स्थल हवाई अड्डा परिसर लौटे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देवदास ने बताया कि तीन दिवसीय महायज्ञ के दौरान विविध धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शनिवार को कलश यात्रा के साथ आकर्षक झांकियों ने भी ...