किशनगंज, मई 11 -- किशनगंज, संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में अपने-अपने मामले के निष्पादन के लिए सुबह से लोग पहुंचने लगे थे। अधिकांश मामले बैंक ऋण से संबंधित थे। इसके अलावा शमनीय मामले व विद्युत विभाग से जुड़े मामले का निपटारा के लिए लोग लोक अदालत में पहुंचे थे। लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुशांत कुमार प्रधान ने पीठ के सदस्यों एवं अन्य पदाधिकारियों से अपील किया कि पक्षकारों को ध्यान में रखते हुए मामलों का निपटारा उदारता पूर्वक एवं नियमानुसार करें। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर ने पक्षकारों से विशेष अनुरोध किया कि वे अपने-अपने वादों का निष्पादन शांति प...