किशनगंज, अक्टूबर 20 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज जिले में लॉटरी का अवैध कारोबार से जुड़े दोनों गिरोह ने हाथ मिला लिया है। जिले के हलीम चौक स्थित मेहंदी गिरोह और खगड़ा इलाके के बाबा सिंडिकेट ने आपस में हाथ मिलाते मिलकर धंधा करने का निर्णय लिया है। दोनों गिरोह मिलकर हर महीने लाखों रुपये की प्रतिबंधित और नकली लॉटरी टिकटें पश्चिम बंगाल से मंगवाकर पूरे जिले में बेच रहे हैं। किशनगंज की पश्चिम बंगाल से सटी सीमा इस गोरखधंधे की सबसे कमजोर कड़ी बन चुकी है। बंगाल का पार्थो नामक सप्लायर मेहंदी गिरोह को लॉटरी की खेप दे रहा है, जबकि बाबा सिंडिकेट इसे ट्रेनों, बसों और निजी वाहनों से मंगवाता है। स्थानीय पुलिस को सब कुछ पता होने के बावजूद कार्रवाई न के बराबर है। थाना पुलिस की द्वारा अब तक की कार्रवाई सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई है। इधर, पुलिस की...