किशनगंज, नवम्बर 1 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज शहर से लेकर गांवों तक में फैले लॉटरी के अवैध कारोबार पर पुलिस ने एक बार फिर छोटी मछली पकड़कर कार्रवाई का दावा किया है। बुधवार की रात किशनगंज सदर थाना पुलिस ने अस्पताल रोड से 1195 पीस लॉटरी टिकट के साथ एक युवक को हिरासत में लिया। पकड़ा गया युवक आशिम साह, डांगी बस्ती का निवासी बताया जा रहा है, जो लॉटरी गिरोह का मात्र एक प्यादा है। पुलिस की यह कार्रवाई ऊपरी तौर पर दिखावटी मानी जा रही है, क्योंकि जिले में फैले इस गोरखधंधे के असली सरगना अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इधर, किशनगंज शहर के चूड़ीपट्टी, गुदरी बाजार, बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर के समीप, फल चौक, धर्मगंज, खगड़ा, इमामबाड़ा, केलटैक्स चौक, कुतुबगंज हाट, डे मार्केट और सुभाषपल्ली सहित दो दर्जन से अधिक जगहों पर यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल र...