किशनगंज, सितम्बर 22 -- किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। किशनगंज में लॉटरी के अवैध कारोबार का नेटवर्क अब संगठित अपराध का रूप ले चुका है। जिले के दो प्रमुख सिंडिकेट हलीम चौक स्थित 'मेहंदी गिरोह' और खगड़ा का 'बाबा सिंडिकेट' इस गोरखधंधे को चला रहे हैं। हर महीने लाखों रुपये की लॉटरी टिकटें बिक रही हैं और कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है। दो सिंडिकेट, चार ब्रांड, माफिया मालामाला, गरीब कंगाल सूत्रों के अनुसार, मेहंदी गिरोह बंगाल से पॉपुलर और डियर ब्रांड की लॉटरी मंगवा रहा है, जिसमें पार्थो नामक सप्लायर का नाम सामने आया है। दूसरी ओर, खगड़ा का बाबा सिंडिकेट अ-वन और किंग लॉटरी की बिक्री कर रहा है। ये दोनों सिंडिकेट बस, ट्रेनों और निजी वाहनों से लॉटरी की खेप किशनगंज मंगवाते हैं और स्थानीय एजेंटों के जरिए इसकी बिक्री करते हैं। लॉटरी के इस अवैध क...