किशनगंज, फरवरी 17 -- पेज चार का लीड शहर से लेकर गांव की गलियों तक अधिकांश चौक -चौराहों सहित कई दुकानों से चल रहा लॉटरी का अवैध कारोबार करोड़पति बनने के चक्कर में लॉटरी खरीद कर गाढ़ी कमाई लूटा कर आम लोग हो रहे कंगाल, माफिया मालामाल बंगाल से सटे होने के कारण किशनगंज की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर लॉटरी माफिया का फलफूल रहा अवैध धंधा किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बिहार में लॉटरी की खरीद बिक्री पर बैन के बावजूद किशनगंज में यह धंधा परवान पर है। रातोंरात करोड़पति बनने के चक्कर में लॉटरी के फेर में फंस कर आम लोग अपनी गाढी कमाई लूटा रहे हैं। इनाम की लालच में गरीब और कंगाल बनते जा रहे हैं, वहीं लॉटरी के अवैध कारोबार में लगे माफिया मालामाल हो रहे हैं। शहर के अधिकांश चौक -चौराहों, चाय -पान सहित कई दुकानों से चल रहा लॉटरी का काला कारोबार धडल्ले से चल ...