किशनगंज, फरवरी 20 -- किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज में अगर आप सरकारी रेट पर खाद खरीदना चाह रहे हैं तो आसान नहीं होगा। कारण जिले में खाद की कालाबाज़ारी जोरों पर है। किशनगंज के खाद बिक्रेताओं को सरकारी रेट से कोई लेना देना नहीं है। यहां खाद की दुकानों में सरकार की नहीं दुकानों की मनमर्जी चलती है। बिहार सरकार ने यूरिया (नीम लेपित, 45 किलोग्राम) 266.50 रुपये पर किसानों को देने का फैसला किया है. इसके अलावा 50 किलो डीएपी के लिए किसानों को 1350 रुपये देने पड़ेंगे, लेकिन किशनगंज में किसानों को यूरिया खरीदने के लिए प्रति बोरा सरकारी रेट 266 की जगह की 400 से 440 रूपये लिए जा रहे हैं। वहीं डीएपी की बात करें तो 1350 रूपये प्रति बोरी की किसानों से 1800 रूपये तक वसूले जा रहे हैं। विरोध करने पर खाद बिक्रेताओं द्वारा किसानों से गाली गलौज तक करने क...