किशनगंज, जुलाई 7 -- किशनगंज संवाददाता। मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर रविवार को जिले में एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। डीएम विशाल राज और एसपी सागर कुमार एसडीएम व एसडीपीओ से पल पल की स्थिति की जानकारी ले रहे थे। मुहर्रम के एक दिन पूर्व शनिवार की देर शाम से देर रात्रि तक डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार व्यव्स्था का जायजा ले रहे थे। एसडीएम अनिकेत कुमार ,एसडीपीओ वन गौतम कुमार व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन भी शहर के कई मोहल्लो की गलियों में भी स्थिति का जायजा ले रहे थे।रात्रि में ही डीएम व एसपी स्वयं शहर की स्थिति का जायजा लेने निकले थे।डीएम व एसपी चौक चौराहों पर डियूटी पर लगाये गए अधिकारियों की भी पड़ताल कर रहे थे।संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। 280 स्थानों पर ...