किशनगंज, जुलाई 29 -- बिहार के किशनगंज जिले में मॉब लिंचिंग के दौरान एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गुआबारी पंचायत के डुबाडांगी में मंगलवार को हुई। बताया जा रहा है कि चोरी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान सब्बीर आलम (35) निवासी सुखानदिघी दिघलबैंक, जिला किशनगंज के रूप में की गई है। मारपीट का वीडियो तेजी से इलाके में वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। सूचना पर एसडीपीओ-1 गौतम कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है। वहीं एफएसएल की टीम ने मौके से सैंपल इकट्ठा किए ह...