किशनगंज, अगस्त 11 -- किशनगंज. हिंदुस्तान प्रतिनिधि। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण , खेल विभाग तथा शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता-2025 का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशाल राज ने रविवार को दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का आयोजन रविवार को स्थानीय खगड़ा शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह ख़ां स्टेडियम में किया गया। जिसमें अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग के बालक-बालिका प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल विधाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने जिला पदाधिकारी को पौधा भेंट कर स्वागत किया। बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा सभी ने मिलकर बिहार गीत गाया। इसके बाद डीएम ने खुले आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर एवं मशाल प्रज...