किशनगंज, अक्टूबर 4 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता किशनगंज जिला अंतर्गत बहादुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 565 ग्राम स्मैक/ब्राउन शुगर बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए सघन वाहन चेकिंग अभियान में यह सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन (डब्लूबी74वाई0137) को जब्त करते हुए कुल चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर कुमार के निर्देशन एवं अनुश्रवण में नशा और अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। किशनगंज जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस की लगातार कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि एसपी सागर कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। इस तरह की कार्रवाइयों से तस्करों में डर का ...