किशनगंज, दिसम्बर 5 -- किशनगंज, हिंदुस्तान प्रतिनिधि अपराध के जरिये अकूत संपत्ति अर्जित कर मौज करने वाले अपराधियों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। किशनगंज पुलिस अपराधियों के द्वारा अपराध के जरिये अर्जित की गयी संपत्ति को जप्त करने के अधिकार का इस्तेमाल करने जा रही है। जिले में ब्राउन शुगर, स्मैक जैसे मादक पदार्थो की तस्करी कर करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित करने वाले खगड़ा माछमाड़ा निवासी रहमान अंसारी के अलावा गलगलिया व कोढ़बाड़ी के थाना में एनडीपीएस एक्ट के शातिर तस्कर सुभान आलम उर्फ़ आर्यन सहित 8 बदमाशों पर नए कानून के तहत गाज गिरने जा रही है। एसपी की हरी झंडी मिलने के बाद केस के आइओ ने रहमान व सुभान आलम द्वारा तस्करी के जरिये अर्जित करोड़ों की चल अचल संपत्ति जब्त करने के कोर्ट में प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावा कोचाधामन प्रखंड के विशनपुर थाना क्षेत्र के ...