किशनगंज, अक्टूबर 7 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र, किशनगंज ज़िले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की पहल की गई है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि ज़िले में प्री पोल ड्यूटी के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की अतिरिक्त कंपनियां तैनात की जाएंगी। सभी चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग की जा रही है। इन कंपनियों की तैनाती का मुख्य उद्देश्य निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना है। सुरक्षा बलों को शराब और नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई तेज करने का सख्त आदेश दिया गया है। इसके साथ ही, लंबित वारंटियों की गिरफ्तारी में भी तेज़ी लाने का निर्देश जारी किया गया है। सुरक्षाबल ज़िले में एरिया डॉमिनेशन और फ्लैग मार्च भी करेंगे। यह कदम मतदाताओं में विश्वास पैदा करने और असामाजिक तत्वों पर दबाव बनाने के लिए उठाया गया है।

हिंदी ...