किशनगंज, जून 16 -- किशनगंज, संवाददाता। शनिवार की रात को हुई वर्षा के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन जलजमाव ने लोगों को परेशान कर दिया। बारिश के कारण सदर अस्पताल रोड में जलजमाव के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एनएच के सर्विस रोड के अलावा कई निचले इलाके में बारिश की पानी जमा हो जाने के कारण लोगों को कठिनाई हुई। शनिवार को रात्रि 10 बजे के बाद व रविवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला बदला सा रहा। शनिवार को रात से ही मेघ गर्जन के साथ हल्की बूंद बूंदी शुरू हो चुकी थी। बाद में वर्षा तेज हो गई। गर्मी कम होने के कारण लोग राहत की सांस ले रहे थे। मौसम विभाग ने भी वर्षा का पूर्वानुमान जताया था। वहीं वर्षा के कारण रविवार को शहर की सड़कों पर भीड़ भी अन्य दिनों की अपेक्षा कम दिखी। लोग केवल जरूरी कार्य से ही बाहर निकल रहे थे।...