भागलपुर, अक्टूबर 9 -- जिले की किशनगंज पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने 185 लीटर विदेशी शराब के साथ एक चार पहिया वाहन जब्त किया और मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। थानाध्यक्ष संदीप कुमार के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि ठाकुरगंज की ओर से एक चार पहिया वाहन में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के बाद, बहादुरगंज पुलिस ने एनएच फोरलेन स्थित दारुल उलूम चौक के पास तुरंत वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। चेकिंग के दौरान, पुलिस ने चार पहिया वाहन के अंदर छिपाकर रखी गई 185 लीटर विदेशी शराब बरामद की। मौके से गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पहचान मुकेश साह और रितेश महतो के रूप में हुई है, जो दरभंगा जिला के निवासी बताए गए हैं। हालांकि, पुलिस...