किशनगंज, अगस्त 26 -- पोठिया, निज संवाददाता। शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2025 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए देशभर से 45 उत्कृष्ट शिक्षकों का चयन किया है,जिसमे सीमांचल के किशनगंज की सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की बिटिया निधि चौधरी का भी नाम शामिल है। बिहार के लिए यह गर्व की बात है कि इस सूची में तीन नाम शामिल हुए हैं। जिसके तहत किशनगंज के पोठिया प्रखंड में पदस्थापित प्रधान शिक्षिका निधि चौधरी सहित सुपौल से दिलीप कुमार, नालंदा से प्रमोद कुमार को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है। आगामी 5 सितंबर को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले समारोह में इन शिक्षकों को योग्यता प्रमाण पत्र, व नकद पुरस्कार और रजत पदक प्रदान किया जाएगा। सीमांचल की बेटी निधि चौधरी का चयन न केवल किशनगंज बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। वर्तमान में...