संवाददाता, दिसम्बर 2 -- बिहार के किशनगंज में निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को एक घूसखोर राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया। किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को 2 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा। कार्रवाई सुबह में शहर के अभिषेक होटल के पास की गई। आरोपी राजस्व कर्मी ने पीड़ित से 2 लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जानकारी के अनुसार, खगड़ा वार्ड संख्या 22 निवासी पीड़ित ओवेस अंसारी ने 30 नवंबर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें यह शिकायत दर्ज करवाई गई थी की उनके जमीन के परिमार्जन के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है। परिवाद दर्ज किए जाने के बाद मामले का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के बाद निगरानी थाना कांड संख्या 103/25 के तहत मामला दर्ज करवाया गया। कार्रवाई पटना से पहुंची निगरानी डीएसपी व...